जागसा में जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया
जागसा में जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया
पादरू। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जागसा में जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का गुरुवार को उद्घाटन हुआ,17 व 19 वर्षीय इस प्रतियोगिता में कुल 19 टीमें भाग ले रही है, उद्धघाटन के इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान भगवतसिंह जसोल,कु.हरिचन्द्र सिंह जसोल,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जेतमलसिंह राठौड़,
डॉ असपाक अली,प्रधानाचार्य चंडीदान चारण, अमरजीतसिंह प्रधानाचार्य जागसा,हाथीराम चौधरी असाड़ा ने शिरकत की।
प्रधान भगवतसिंह ने बताया कि खेल को खेल की भावना से खेल ही किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है, इस मौके पर स्वरूपसिंह, उपसरपंच कानसिंह,ईश्वरसिंह,भगवानसिंह,भीखसिंह,मोहनसिंह राजपुरोहित,वीरेन्द्रसिंह,मगाराम चौधरी,मोटाराम जी,जोगाराम मेघवाल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन सुरेंद्रसिंह जागसा ने किया