संभागीय आयुक्त ने किया अस्पताल का निरीक्षण
व्यवस्थाओं को देख स्टाफ को लगाई फटकार, सुधारने के दिए निर्देश
पाली
पाली संभाग की नई संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह ने रविवार सुबह पाली के बांगड़ हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उन्होंने करीब दो घंटे तक हॉस्पिटल परिसर और वार्डों का दौरा किया। उन्होंने ऑपरेशन थियेटर और ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल की सफाई व्यवस्था और बिस्तरों पर गंदी चद्दरें देख नाराजगी जताई। व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त शब्दों में कहां कि सरकार की मंशा अनुरूप हॉस्पिटल में काम होने चाहिए मरीजों को सुविधा मिलनी चाहिए। भर्ती होने के लिए उन्हें बेड का इन्तजार नहीं करना पड़े ऐसे व्यवस्था हो। उन्होंने सख्त शब्दों में कहां उनके निर्देश के बाद भी व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो वे लिखित में कार्रवाई करेगी। बता दें कि पाली संभाग की नई संभागीय आयुक्त सीनियर आईपीएस प्रतिभा सिंह ने शनिवार को ही जॉइन किया। रविवार सुबह वे बांगड़ हॉस्पिटल निरीक्षण के लिए पहुंच गई। निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल के गलियारों में जगह-जगह गंदगी देख उन्होंने नाराजगी जताई। उसके बाद वे वार्डों में गई जहां कई बिस्तरों पर उन्हें चद्दर नजर नहीं आई तो कई बिस्तरों में मैली चद्दर देख उन्होंने नाराजगी जताई। इसके साथ ही एक वार्ड के बाहर वार्डों से निकला बायो वेस्ट प्लास्टिक के बैग में भरा पड़ा नजर आया। पास ही मरीजों के परिजनों को बैठा देख नाराजगी जताते हुए व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल के अतिरिक्त प्रबंधक डॉ आरके विश्नोई, नर्सिंग अधीक्षक दयालाल भूंगरिया सहित हॉस्पिटल का अन्य स्टाफ मौजूद रहा। निरीक्षण के दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से संभागीय आयुक्त ने फीडबैक लिया। हॉस्पिटल में उनका इलाज बराबर हो रहा है। दवाइयां मिल रही है या नहीं इसकी जानकारी ली।