पशुओ के बाड़े में रेत के नीचे छिपाकर रखें ढाई लाख रुपए के डोडा-पोस्त जब्त।
मौके से भागा आरोपी, चार किमी पीछा करने के बावजूद नही आया पकड़ में।
बालोतरा
जिले की बायतु पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जोगासर गांव में खंगारराम की रहवासी ढाणी के पास बने पशुबाड़े में दबिश देते हुए तलाशी के दौरान काले रंग के प्लास्टिक कट्टे में छिपाकर रखे 17 किलो अवैध डोडा-पोस्त पकड़ा है। जिसकी अनुमानित कीमत 2.50 लाख रुपए आकी की गई है। आरोपी को पुलिस की भनक लगने पर घर से बेतहाशा भाग छुटा। पुलिस टीम ने करीब 3 से 4 किलोमीटर रेत के धोरों में पीछा किया लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नही आया। बायतु थाने मे आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच गिड़ा थानाधिकारी को दी गई है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
बायतु थानाधिकारी भंवरलाल के मुताबिक आरोपी खंगारसिंह पुत्र दुर्गाराम निवासी जोगासर बायतु के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 17 किलो डोडा-पोस्त जब्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है। आगे की कार्रवाई गिड़ा थानाधिकारी देवाराम को दी गई है।