पुलिस कार्यवाही में 84 लाख रुपए का डोडा-पोस्त जब्त ट्रक में खाद के नीचे छुपाकर ले जा रहा था जोधपुर, ड्राइवर गिरफ्तार
नमस्कार नेशन/पाली
पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने देर रात का बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए कीमत से भरा डोडा-पोस्त जब्त किया। आरोपी खाद की आड़ में डोडा पोस्त भरकर जोधपुर ले जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ा और डोडा-पोस्त से भरा ट्रक जब्त किया। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार देर रात को हाइवे पर किसान केसरी पेट्रोल पम्प के पास वीर तेजा होटल के पास नाकांबदी की। इस दौरान सदर थाने की तरफ से जाडन की तरफ जा रहे संदिग्ध ट्रक को रोका। ट्रक में सवार बाड़मेर निवासी ड्राइवर अशोक से पूछताछ की तो उसने देसूरी से ट्रक में खाद भरकर जोधपुर ले जाने की बात कही। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो खाद के नीचे डोडा-पोस्त भरा मिला। इस पर ट्रक को जब्त कर ट्रांसपोर्ट नगर थाने लाए और मामले में ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस से बचने के लिए रूट बदला
आरोपी प्रतापगढ़ से डोडा-पोस्त भरकर लाया और उसे जोधपुर जिले में सप्लाई करने ले जा रहा था। नाडोल होते हुए आरोपी ट्रक लेकर आया और पुलिस से बचने के लिए उसने रोहट न होकर जाडन होते हुए जोधपुर जाने का रूट सिलेक्ट किया, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। आरोपी को पकड़वाने में कॉन्स्टेबल रामनिवास और जसराज की मुख्य भूमिका रही।
ट्रक में भरा करीब 84 लाख का डोडा-पोस्त
ट्रक में करीब 1400 किलो डोडा-पोस्त भरा हुआ है। बाजार कीमत 6 हजार रुपए प्रति किलो डोडा-पोस्त की चल रही है। इस हिसाब से 1400 किलो डोडा पोस्त का बाजार भाव करीब 84 लाख रुपए हुए। आरोपी ने ट्रक को दो भागों में बांट रखा था। ऊपर के भाग में खाद भर रखी थी और नीचे के भागे में डोडा-पोस्त भर रखा था, ताकि पुलिस से पकड़ से बच सके।