श्री पाबूजी राठौड़ गौशाला दाता में मकर संक्रांति का हुआ दान पुण्य
बाड़मेर :श्री पाबूजी राठौड़ गौशाला में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गौभक्तो के सहयोग से लगातार गोंसेवा जारी है। बाड़मेर मित्र मंडल के सदस्य सुनिल तापड़िया (हरीबोल) ने बताया कि दान पुण्य की एक पहल करने पर गांव व शहर के ग्रामीणों ने बढ चढकर गायों को रविवार को गुड – हरा चारा खिलाया गया। इस अवसर पर दाउलाला भूतडा परिवार की करीब 5 किवटल लापसी गोमाता को जिमाई गई। गोभक्तो द्वारा गोपालको को ऊनी स्वेटर, कंबल बिस्तर, चांदी के आभूषण मिठाई, तिल के व्यंजन वितरित किए गए। गोशाला संचालक दयालपुरी महाराज ने बताया कि मकर सक्रांति के दिन एक पिक अप हराचारा, गोपालको को जरूरतमंद सामग्री गोशाला में गोभक्तो ने भेट की। इस ओर अपील कर गौ सेवा सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया। सनातन धर्म मे गौमाता में ही सभी देवी देवताओं का वास माना गया है। गौ हितैषिजन से अपील है कि गौ सेवा मे अधिकाधिक जुड़ कर गाय को हरा चारा खिलाकर कर नेक कार्य करे। उन्होंने गाय सेवा के लिए हमेशा चारा खिलाने की प्रेरणा ली है। गोशाला समिति की ओर से डॉ जसवंतसिंह ने सभी गोभक्तो का आभार जताया। इस अवसर पर गोंभक्त दाउलाल भूतड़ा, ओमप्रकाश सोनी, मनोहर तापडिया, मनोज भूतड़ा, सुनील तापड़िया, जिगर भूतड़ा, अक्षय गहलोत, श्यामपुरी गोस्वामी, चिराग संखलेचा, धीरज भूतड़ा, बसंती तापड़िया, रूपा भूतड़ा, मंजू भूतड़ा, सुनीता तापड़िया, नीतू तापड़िया, पारसी गोस्वामी सहित कई गौभक्त मौजूद रहे।