डीपीएल सीजन 2 सम्पन्न, क्रांति इलेवन सराना के सर पर सजा विजेता का ताज ;प्रवीण दुलगच रहे मैन ऑफ द सीरीज
नमस्कार नेशन/बालोतरा
बालोतरा के पचपदरा रोड स्थित आजाद क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट डीपीएल सीजन 2 का फाइनल मुकाबला क्रांति इलेवन सराना और राजस्थान अल्ट्रा टाइटन्स के बीच खेला गया। क्लब सचिव जितेंद्र वैष्णव ने बताया कि शनिवार को पहला क्वालीफायर मैच राजस्थान अल्ट्रा टाइटन्स और बालोतरा सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें राजस्थान अल्ट्रा टाइटन्स ने बालोतरा सुपर किंग्स को पराजित कर सीधा फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे एलिमिनेटर मैच में क्रान्ति इलेवन ने अज्जू फाइटर्स को पराजित कर दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश किया। जिसमें उसका मुकाबला बालोतरा सुपर किंग्स के साथ हुआ। जिसमें क्रांति इलेवन ने बालोतरा सुपर किंग्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। क्लब कोषाध्यक्ष ओम डांगी ने बताया कि रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में राजस्थान अल्ट्रा टाइटन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 87 रनों का लक्ष्य खड़ा किया, जिसके जवाब में क्रान्ति इलेवन सराना ने 7.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया, इस मैच के मैन ऑफ द मैच प्रवीण दुलगच, गेम चेंजर ऑफ द मैच घनश्याम कुलदीप रहे, टूर्नामेंट में बेस्ट बल्लेबाज 215 रनों के साथ तरुण बायतु जिन्हें एंड्रॉयड मोबाइल दिया गया, बेस्ट गेंदबाज 18 विकेट के साथ प्रवीण दुलगच जिन्हें एलईडी टीवी दी गई, बेस्ट फील्डर राहुल सैनी को वॉशिंग मशीन दी गई।बेस्ट विकेट कीपर विमल समदड़ी को म्यूजिक सिस्टम दिया गया। टूर्नामेंट का बेस्ट अवार्ड मैन ऑफ द सीरीज प्रवीण दुलगच रहे जिन्हें बाइक दी गई। फाइनल मैच के अंपायर मोहमद रफी पाली व खुमान सिंह बाड़मेर रहे। कॉमेंटेटर की भूमिका में इलियास कादरी और यासीन समदड़ी रहे। मंच का संचालन मग सिंह मक्खन ने किया। इस दौरान अतिथि के रूप में भरत आजाद, रतन खत्री, प्रभा सिंघवी, प्रकाश आजाद, पृथ्वीराज आजाद, रामेश्वर प्रजापत, नरपत रुपानी, कल्पेश राठी, योगेंद्र चारण, रमेश प्रजापत, नेमसा भाटी, चेतन पंवार, विनय अग्रवाल, कांति राजपुरोहित, रुस्तम भाई, महेश प्रजापत, मौजूद रहे।