अनियंत्रित ट्रेलर मकान में घुसा, चालक फरार
मोकलसर
कस्बे में देर रात एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन मकान में घुस गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। रात 2 बजे सी रोड पर यह हादसा हुआ। जिससे मकान का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार ट्रेलर बाड़मेर से जालोर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान मोकलसर के सी रोड के पास गोलाई होने के कारण तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और मकान में घुस गया। सुबह जब मकान के आसपास के लोग उठे तब क्षतिग्रस्त ट्रेलर को देखा। आसपास के लोगों ने तुरंत मकान मालिक को सूचना दी। कुछ ही देर के बाद मकान मालिक मौके पर पहुंचे। सूचना पर मौके पर मोकलसर पुलिस पहुंची। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया है।