डीआरएम का बाड़मेर दौरा, रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, बोले : यात्रियों को मिले बेहतर सुविधा
अमृत भारत प्रोजेक्ट के तहत बाड़मेर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प
नमस्कार नेशन/बाड़मेर
जोधपुर डीआरएम पद पर पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार पकंज कुमार सिंह बाड़मेर पहुंचे। रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। बालोतरा से बाड़मेर तक हो रही इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क का भी जायजा लिया। इस दौरान डीआरएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जल्द से इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य पूरा कर ट्रेनों को लाइट से चलाना है। मुझे उम्मीद है जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा। दरअसल, बीते दिनों जोधपुर मंडल की डीआरएम गीतिका पांडेय की जगह पर पंकज कुमार सिंह को जोधुपर का नया डीआरएम बनाया गया। वहीं, गीतिका पांडेय के नियुक्ति के आदेश पेंडिंग रखे गए थे। पंकज कुमार सिंह उतर रेलवे दिल्ली में चीफ इलेक्ट्रिकल लोको इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। वहां से इनका ट्रांसफर जोधपुर डीआरएम पद पर किया गया है। डीआरएम पंकज कुमार सिंह स्पेशल कोच से बाड़मेर रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां पर ट्रैक, रेलवे स्टेशन, ऑफिस का निरीक्षण किया। वहीं रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर का भी निरीक्षण किया। पैसेंजर को बढ़िया से बढ़िया सुविधा मिल सके इसके लिए अधिकारियों से बात की।
स्टेशन का होगा कायाकल्प
डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने कहा कि बाड़मेर रेलवे स्टेशन के ट्रैक की स्थिति को देखा है। रेल इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क का जो कार्य चल रहा है उसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है। ट्रेन लाइट से चलानी है इसका निरीक्षण किया है। जल्द लाइट पर ट्रेन चलनी शुरू हो जाएगी। भारत सरकार ने अमृत भारत प्रोजेक्ट के तहत बाड़मेर रेलवे स्टेशन डवलपमेंट करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर भी प्लान तैयार किया जा रहा है। साथ ही कहा कि यह रेलवे स्टेशन नई टेक्नोलॉजी का बनेगा।