10 लाख की ड्रग्स जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
नमस्कार नेशन/बाड़मेर
बाड़मेर जिले की कोतवाली पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त में मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 50 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए आकी गई है। वहीं पुलिस आरोपी से स्मैक की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।पुलिस के अनुसार डीएसटी टीम की सूचना मिली थी कि महावीर नगर में एक युवक अवैध मदाक लेकर घूम रहा है और सप्लाई करने की फिराक में है। इस पर कोतवाली पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त में दबिश दी। शहर की पॉश कॉलोनी महावीर नगर सिटी सेंटर के पास एक युवक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया और भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने युवक को पकड़कर पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम गुमानराम पुत्र रावताराम निवासी जोगियों की धड़ी पुलिस थाना सदर होना बताया। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 50 ग्राम स्मैक मिली। इस पर पुलिस ने मादक पदार्थ को लेकर पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। कोतवाल गंगाराम खावा के मुताबिक आरोपी गुमानराम के खिलाफ कोतवाली थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। 50 ग्राम स्मैक की कीमत 10 लाख रुपए आंकी की गई है। आरोपी से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी एएसआई अमीन खान, हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह, कांस्टेबल नींब सिंह, भूपेंद्र सिंह, शिवरतन, कोतवाली हेड कॉन्स्टेबल पदमपुरी, कॉन्स्टेबल बीरबल, भरत कुमार, केसरराम, रतन सिंह और गिरधर सिंह शामिल रहे।