सिवाना नगर पालिका की घोर लापरवाही: कस्बे में सीवरेज के अभाव में आधे कस्बे में पसरा रहता है गन्दा पानी,खुले नालो से आमजन को होती है परेशानी

सिवाना नगर पालिका की घोर लापरवाही: कस्बे में सीवरेज के अभाव में आधे कस्बे में पसरा रहता है गन्दा पानी,खुले नालो से आमजन को होती है परेशानी
Spread the love

सिवाना

 स्थानीय नगरपालिका की घोर लापरवाही व तानाशाही रवैये के कारण कस्बे में लम्बे समय से घरों के गन्दे पानी की निकासी के लिए सीवरेज नालो की अंडरग्राउंड व्यवस्था नही होने से कस्बे के आधे हिस्से के विभिन्न गली मोहल्लों में गन्दा पानी पसरा रहता है। विशेष कर बारिश व सर्दी के मौसम में गन्दे पानी के भराव की ज्यादा समस्या होने से आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ती हैं। 

 

यहां स्थिति ज्यादा खराब

कस्बे में एक मात्र एनएच 325 पर गन्दे पानी के निकासी का नाला पत्थरो से ढका हुआ है। इसके अलावा वर्षो से कस्बे के पादरू रोड, गोगाजी मन्दिर रोड, नट कॉलोनी, खालसों की वास, सोलंकियों की वास, देवन्दी रोड आवासीय कॉलोनियां, पादरू की वास, हिंगलाज कॉलोनी, जीनगरो का मोहल्ला, मेला मैदान आवासीय बस्ती, सिपाहियों का मोहल्ला, गोर का चोक, पुरोहितों का मोहल्ला, एवं एनएच 325 पर आबाद बस्तियों सहित हाल ही में आबाद नई कॉलोनियों में खुले नाली नाले पहले से बने हुए हैं। जो ज्यादातर जीर्ण शीर्ण हालात में है। तथा कई बस्तियों में नालियों का निर्माण भी नही हो पाया है। उपरोक्त मोहल्लों के गन्दे पानी के लिए सीवरेज नाले की व्यवस्था नही होने के कारण ज्यादातर मोहल्लों में गन्दे पानी के साथ साथ बारिश के दौरान पानी का कई दिनों तक भराव रहता है। लोगों को आवागमन में परेशानी के साथ ही आवासीय क्षेत्र में रहने वाले लोगो को हर समय मच्छर जनित बीमारियों से रूबरू होना पड़ रहा है।

 

इनका कहना है 

कस्बे के बालोतरा रोड हनुमान मंदिर से गोगाजी मंदिर के मुख्य मार्ग पर दस साल से गन्दे पानी की निकासी की व्यवस्था नही होने व गाव का गंदा पानी मार्ग पर पसरा रहने के कारण हमारे लिए प्रतिदिन का आवागमन मुश्किल बना हुआ है।

 अशोक कुमार सुथार ग्रामीण

नट कॉलोनी मुख्य मार्ग पर इंटरलॉकिंग खरंजे का निर्माण करवाकर आमजन के आवागमन को सुलभ बनाए एवम सीवरेज नाले का निर्माण कर गाव के गन्दे पानी को आगे निकासी की पुख्ता इंतजाम किए जाए।

 आमसिंह सोलंकी पूर्व वार्डपंच ।

 

गत फरवरी 2020 में विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सिवाना, समदडी व सिणधरी जैसी बड़ी ग्राम पंचायतों में गन्दे पानी की निकासी के लिए सीवरेज की मांग की गई थी। अब ओर आगे प्रयास करेंगे।

हमीरसिंह भायल विधायक सिवाना

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!