मंडार में पुलिस की सक्रीयता के चलते दो दुकानों व एक मकान में चोरी का प्रयास रहा विफल 

मंडार में पुलिस की सक्रीयता के चलते दो दुकानों व एक मकान में चोरी का प्रयास रहा विफल 
Spread the love

रेवदर– उपखंड क्षेत्र के मंडार क्षेत्र में सोमवार रात को चोरों ने दो दुकानों व एक मकान में चोरी का प्रयास किया। लेकिन पुलिस गश्त सक्रिय होने के चलते चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने में असफल रहे। हालांकि देर रात तक चोर पुलिस का खेल चलता रहा लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर चोर भागने में कामयाब रहे। अज्ञात चोरों द्वारा चोरों ने तीन जगह चोरी करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। जिसमें एक ज्वेलरी शॉप में चोरी करने के दौरान पुलिस और चोरों के बीच में हल्की झड़प भी हुई लेकिन थाना अधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित ने इस बारे में पुष्टि नहीं की, ज्वेलरी शॉप में चोरी करने के दौरान पुलिसकर्मी एवं चोरों के बीच में झडप होने की भी चर्चा ग्रामीणों में चलती रही लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई रात्रि को चोरों ने जैन बस्ती में स्थित एक मकान को निशाना बनाया मकान का ताला तोड़कर चोरों में मकान के अंदर प्रवेश किया और तिजोरी तोड़कर सामान बिखेर दिया लेकिन चोरों के हाथ कोई कीमती वस्तु नहीं लगी व वहीं पास स्थित एक दूध डेरी पर भी चोरों ने हाथ साफ किया एवं वहां पर भी चोरी करने का प्रयास किया गया । ज्वेलरी शॉप में चोरी के दौरान चोरों के हाथ से एक बैग नीचे गिर गया जिसे पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया एवं चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे, लेकिन मंडार पुलिस ने मंडार क्षेत्र के सातसण मार्ग,महादेव जी के पीछे वाले मार्ग,गुंदरी बॉर्डर पर नाकाबंदी भी कार्रवाई लेकिन चोर पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे, मंडार थाना अधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित के साथ-साथ रेवदर थाना अधिकारी कपूराराम चौधरी भी मंडार पहुंचे एवं उन्होंने भी नाकाबंदी करवाई । मंडार पुलिस के साथ रात्रि के समय ग्रामीण शहजाद भाटी ने भी पुलिस का सहयोग किया ।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!