पेंशन सत्यापन के नाम पर ई-मित्र संचालक वसूल रहे मनमाना शुल्क
नमस्कार नेशन/समदड़ी
कस्बे के ग्राम पंचायत खंडप में ई-मित्र संचालक द्वारा पेंशन सत्यापन के नाम पर ग्रामीणों से मनमाना शुल्क वसूलने का मामला सामने आया हैं।दरअसल अभी पेंशन के सत्यापन के फॉर्म ऑनलाइन किए जा रहे हैं, जहाँ इमित्र केंद्रों पर ग्राहकों की भीड़ लगी हुई हैं। ऐसे में इमित्र संचालक भी चांदी कूट रहे हैं। क्योंकि पेंशन सत्यापन करवाने की सरकारी फीस पचास रुपये हैं जबकि लोगों के पास से मनमानी राशि वसूल की जा रही हैं। खंडप निवासी दीपाराम पंचायत सहायक ने बताया की मैं 05.11.22, शनिवार को खंडप में स्थित भरत इमित्र पर मेरे पिताजी के पेंशन का सत्यापन करवाने के लिए गया था। जहाँ इमित्र संचालक द्वारा लोगों से 50 की जगह 100 रुपये किए जा रहे थे। मैंने कहा भी की मैं भी पंचायत का कार्मिक हूँ। तो भी मेरे पास से ऑनलाइन 80 रुपये वसूल कर दिए। इस पर दीपाराम ने इमित्र संचालक पर कार्यवाही करने की मांग की।