एजुकेट गर्ल्स ने लड़कियों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शिक्षकों को किया प्रशिक्षित
रेवदर : करोटी बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत गैर-लाभकारी संस्था एजुकेट गर्ल्स ने समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने और बालिकाओं को सशक्त बनाने के सामूहिक प्रयास में एकत्रित परियोजना के तहत शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया था |
एजुकेट गर्ल्स के “एकत्रित परियोजना” का उद्देश्य बालिका कल्याण को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा मजबूत मॉडल बनाना है जिससे केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक योजनाओं जैसे शैक्षिक एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का शत प्रतिशत कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा सकें और जो लड़कियां स्कूल नहीं जाती है उन्हें औपचारिक शिक्षा की धारा से जोड़ा जा सके। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करना है जिससे शिक्षक परियोजना के उद्देश्यों और गतिविधियों के बारे में व्यापक जानकारी हासिल कर सकें। साथ ही बालिकाओं को विभिन्न योजनाओं से जोड़ना, उनका डेटा संग्रहण करना ,सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने और लड़कियों को दस्तावेज़ीकरण करने के लिए सहयोग करने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया था। प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षक लड़कियों के उत्थान के लिए बनाई गई विभिन्न योजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और जरूरतमंद लड़कियों तक योजनाएं पहुंचाएंगे ।
इस प्रशिक्षण में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनम सिंह,एसीबीओ घनश्याम सिंह,मनोज कुमार,आरपी छगनलाल,महिपाल सिंह एजुकेट गर्ल्स के दक्ष प्रशिक्षक एकत्रित फेसिलिटर मफतलाल रांगी,नारायण लाल ,भरत कुमार एकत्रित मित्र नागजी राम,पूरा राम,ललीता कुमारी,सरिया कुमारी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहें।