एकल दिवाली मेले” का हुआ समापन, अंतिम दिन उमड़ी भीड़
सूरत:वनबंधु परिषद महिला समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय “एकल दिवाली मेले” के अंतिम दिन बुधवार को महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी । मंगलवार से चल रहे मेले में महिलाओं ने आभूषण, राखी, गिफ्ट आइटम, प्रसाधन सामग्री,गृहोपयोगी वस्तुएं, हैण्डीक्राफ्ट्स, बैग, गारमेन्ट्स, सजावट की विभिन्न वस्तुएं सहित अनेकों सामान की खरीदारी की | मेलें में आगामी त्यौहार को देखते हुए कपड़ों और गहनों की नयी नयी डिजायन देखने को मिली | मेले में पिछड़े एवं आदिवासी लोगों द्वारा हस्त निर्मित सामान की स्टॉल आकर्षण का केन्द्र रहे । मेले में सुबह से ही भीड़ रही जो देर शाम तक रहीं । मेले का उद्देश्य आदिवासी लोगों को आगे लाना एवं उनका विकास करना था । मेले के दौरान वनबंधु परिषद महिला समिति की रितु गोयल, पदमा तुलस्यान, डिम्पल फतेहसरिया, ज्योति पंसारी सहित अनेकों महिलाएँ उपस्थित रहीं ।