बिजली उपभोक्ताओं को मीटर नही मिलने से परेशान
नमस्कार नेशन/बालोतरा
दीपावली सीजन में सैकड़ों उपभोक्ताओं के लिए मुश्किल ये है कि उन्हें ये पता नहीं चल रहा है कि बिजली कितनी जल रही है। वे बिजली के खराब मीटर बदलवाने और नए मीटर लगवाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें डिस्कॉम से बिजली के मीटर नहीं मिल रहे हैं। इसके लिए उपभोक्ता रोज डिस्कॉम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। बालोतरा के डिस्कॉम सहायक अभियंता एस के पाठक ने बताया कि बालोतरा में करीब 1800 बिजली मीटर की जरूरत है, लेकिन एक मीटर तक उपलब्ध नहीं हैं। डिस्कॉम में घरेलू सिंगल फेस बिजली मीटरों की बड़ी कमी और उपभोक्ताओं के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई है। बालोतरा में डिस्कॉम के करीब 27 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं। उन्होंने बताया कि बंद, खराब, जले बिजली मीटर बदलने के लिए करीब 1500 और नए कनेक्शन के लिए 150 बिजली मीटर की जरूरत है। उपभोक्ता प्रह्लाद कुमार ने बताया कि घर का खराब मीटर बदलने के लिए डिस्कॉम ने जनवरी में आदेश दिए थे, लेकिन नौ महीने बीतने के बाद आज तक मीटर नहीं बदला। एक दर्जन से ज्यादा बार कार्यालय के चक्कर लगा चुका हूं। उपभोक्ता आंबाराम ने बताया कि ज्यादा रीडिंग आने पर कार्यालय में बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन किया था, लेकिन दो माह के बाद भी आज तक मीटर नहीं बदला।सहायक अभियंता एस के पाठक ने बताया कि पिछले कई महीने से घरेलू सिंगल फेस बिजली उपलब्ध नहीं है। उच्चाधिकारियों को समय-समय पर बताते है। मीटर मिलने पर प्राथमिकता से बदलेंगे।