थार महोत्सव : मैराथन में दिखा बच्चों से लेकर बुजुर्गों में उत्साह, अव्वल स्थान करने वाले प्रतिभागियों को किया सम्मानित
पुरुष वर्ग में दीपाराम, महिला वर्ग में हिमाद्री ने मारी बाजी
नमस्कार नेशन/बाड़मेर
जिले में चल रहे थार महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को सुबह मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। 6 किलोमीटर मैराथन में युवा, युवतियों, महिलाओ और बुजुर्गो ने बढ-चढ़कर भाग लिया। दौड़ के जरिए लोगों को स्वस्थ्य और फीट रखने का संदेश दिया। मैराथन दौड़ के पुरूष वर्ग में दीपाराम प्रथम वहीं महिला वर्ग में हिमाद्री रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अव्वल स्थान करने वाले प्रतिभागियों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। मैराथन दौड़ का आयोजन भामशाह स्व. तनसिंह चौहान के परिवार की ओर करवाया गया था। मैराथन दौड़ को जिला कलेक्टर लोक बंधु व जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने पहले महिलाओं की मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद युवाओं को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने मैराथन में भाग लेकर दौड़ लगाई। मैराथन दौड़ में पुरूष वर्ग में दीपाराम ने 18 मिनट में 6 किलोमीटर दौड़ पूरी की और विजेता बने। वहीं महिला वर्ग में हिमांद्री रावत ने पहला स्थान हासिल किया। इस दौरान आयोजक जोंगेंद्रसिंह चौहान ने कहा कि मैराथन दौड़ में युवाओं, युवतियां महिलाओं ओर बुजुर्गो में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दीपाराम ने 18 मिनट में 6 किलोमीटर की दौड़ पूरी की है। बच्चियों व महिलाओं ने भी दौड़ लगाई। बाड़मेर से शानदार रेस्पॉस मिला है। जिला कलेक्टर लोकबंधु के मुताबिक थार महोत्सव के आयोजन में यहां के लोक कला संस्कृति, संगीत, खानपान, वेशभूषा सभी तरह के प्रोग्राम रखे गए थे। इसमें युवाओं को जोड़ने के लिए अलग-अलग प्रोग्राम रखे गए है जैसे युवा संवाद, हाफ मैराथन प्रोग्राम रखे गए है। इसके साथ निरोगी बाड़मेर का मैसेज दे सके।