रक्तदान कर मानवता की मिसाल की कायम पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डांगी ने 35वीं व पारंगी ने 21वीं बार किया रक्तदान
नमस्कार नेशन/बालोतरा
नगर के राजकीय नाहटा अस्पताल में रविवार को भर्ती मरीज राणी देवी को डिलीवरी के दौरान एबी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता होने पर मरीज के परिजनों ने दुरभाषा के माध्यम से मरूधरा सेवा समिति के सदस्य ओम डांगी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, एमबीआर कॉलेज बालोतरा को सूचना दी। सूचना मिलते ही रक्तदाता अध्यक्ष डांगी के दिल मे मानव सेवा की अलख जगी और बिना देरी किये मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए तुरन्त अस्पताल पंहुच कर एबी पॉजिटिव रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। गौरतलब हैं कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डांगी ने अपने जीवन मे मानवता का फर्ज निभाते हुए 31 साल की उम्र में 35 वीं बार रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की। वही सोमवार को राजकीय नाहटा अस्पताल में भर्ती मरीज ममता देवी को डिलीवरी के दौरान ओ पॉजिटिव ब्लड की जरूरत होने पर मानवता का फर्ज निभाते हुए रक्तदाता ईश्वर पारंगी ने तुरन्त अस्पताल पहुँचकर अपने जीवन मे 21वीं बार रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की। इस दौरान संस्थापक श्याम डांगी ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। वही जीवन मे ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की हिदायत दी। इस मौके पर संस्थापक श्याम डांगी, घेवर राम जोगसन, रफीक शाह, खेता राम नामा कीटनोद, सुरेश मोखंडी मौजूद रहें।