क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबला,निम्बज स्टार ने मारी बाजी
प्रवीण राजपुरोहित
रेवदर- समीपवर्ती गोलाणा गांव के खेल मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय मारू प्रजापत समाज देवलाटी परगना श्रीयादे माता क्रिकेट प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक समापन हुआ। शनिवार को प्रतियोगिता का फाइनल एवं सेमीफाइनल मैच खेले गए। फाइनल मैच लोहियाणागढ़ लॉयंस जसवंतपुरा एवं निम्बज स्टार के बीच खेला गया। जिसमें निम्बज स्टार ने 25 रन से जीत दर्ज की। इससे पहले सेमीफाइनल मैच हुए। जिसमें पहला मैच निम्बज स्टार एवं हालीवाड़ा हिरोज के बीच हुआ। जिसमें निम्बज स्टार 26 रन से विजेता रही। वहीं दूसरा मैच लोहियाणागढ़ लॉयंस जसवंतपुरा एवं भीमेश्वर वॉरियर्स कलापुरा के बीच खेला गया। जिसमें लोहियाणागढ़ लॉयंस जसवंतपुरा ने 40 रनों से जीत हासिल की। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच धवल प्रजापत निम्बज एवं मैन ऑफ द सीरीज दिनेश कुमार निम्बज रहे। समारोह के मुख्यअतिथि रानीवाड़ा विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायणसिंह देवल ने विजेता टीम को 21 हजार एवं उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए नकद एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह दौरान प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले भामाशाहों का आयोजक कमेटी के सदस्य तरुणकुमार, दीपककुमार, लक्ष्मणकुमार, नरेन्द्रकुमार, सुरेशकुमार पालीवा जितेन्द्रकुमार, राजूभाई गोलाणा, महेन्द्रकुमार, जितेनकुमार, सुरेशकुमार द्वारा साफा व माला पहनाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया गया। मंच संचालन जितेन्द्र प्रजापत पावटीएवं रोहित निम्बज ने किया।यह भी रहे मौजूदइस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दौलतसिंह कलापुरा, झालमसिंह डोरडा, सरपंच गोविंदराम लोहार, मोडाराम प्रजापत, नगाराम जसवंतपुरा, अर्जुनलाल गोलाणा, किशनभाई हालीवाड़ा, हरिभाई डोरडा, मोहनलाल एन जसवंतभाई, देवाराम, गजाराम, कालूराम हालीवाड़ा, कालूराम पावटी, चिरागभाई, तेजाराम डोरडा, लक्ष्मणभाई गोलाणा सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे। वही टीम निम्बज पहुंचने पर टीम का प्रजापत समाज दारा भव्य स्वागत किया गया जिसमें , गिमाराम प्रजापत,सोमाराम प्रजापत, जीवाराम प्रजापत, शंकर लाल प्रजापत, दीपाराम, चतराराम, नीलेश प्रजापत, प्रताप प्रजापत, अशोक प्रजापत, कपुरराम प्रजापत, भरत प्रजापत, धनाराम प्रजापत,मुकेश प्रजापत,किशोर प्रजापत,ओटा राम,एवं समाज के कई गणमान्य लोगों ने स्वागत, क़िया।