निशुल्क ड्रेस पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे
नमस्कार नेशन/सिवाना
उपखंड क्षेत्र के भाखरड़ा बेल्ट में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सैला में राज्य सरकार की ओर से शनिवार को निशुल्क पोशाक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें इस योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क पोशाक वितरण की गई। पोशाक पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य राणाराम गर्ग ने बताया की निशुल्क पोशाक वितरण से गरीब बच्चों को फायदा मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों को सरकार द्वारा विद्यालय को दिए जा रहे सारे सुविधा को छात्रों को उपलब्ध कराने तथा शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन के लिए विद्यालय परिवार कृतसंकल्पित है। बच्चों को भोजन, किताब, पोशाक उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान गर्ग ने उपस्थित अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रत्येक दिन स्कूल भेजने की सलाह दी। पंचायत शिक्षक विशनाराम बारड़ ने बच्चों को नियमित स्कूल आने की बात कही। इस मौके पर वअ सूजाराम बारड़, दशरथ सिंह, अ जोगराज सिंह, मादाराम रेड्डी, रामनिवास नेहरा, खिलाड़ी बैरवा, मानसिंह सैनी, शारीरिक शिक्षक वासुदेव, दीपक कुमार मीणा, पंचायत सहायक बगपुरी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चोथी देवी आदि मौजूद रहे।