फागोत्सव मनाया
नमस्कार नेशन/जसनगर
कस्बे के रघुनाथ मंदिर में सोमवार को धार्मिक रीति-रिवाज के साथ फागोत्सव मनाया गया। जिसमें महिलाओं ने फागणिया की वेशभूषा में विभिन्न मंडलिया मना कर प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान श्री कृष्ण राधा की मनमोहक झांकी सजाई गई। साथ ही फागणिया, ठाकुर जी महाराज, शिव, पार्वती सहित विभिन्न देवी-देवताओं के भजन कीर्तन किए गए। इस मौके पर संतोष मुंदड़ा, सुमन मुंदड़ा, ज्योति सोनी, संतोष सोनी, संगीता सोनी, सरोज, सेन, बंसती माहेश्वरी, मौना, शौभा, उर्मिला, संतोष, सिमरन, जशौदा, सरोज, प्रीति, संतोष, रितू सहित कई महिलाओं ने भाग लिया।