विदाई समारोह आयोजित
नमस्कार नेशन/हुबली
स्थानीय रोटरी इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय में शुक्रवार को सातवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। इस दौरान प्रधानाध्यापिका सैंड्रा फोंसेका ने कहा कि छात्र-छात्राओं में अनुशासन और उनकी प्रतिभा विधालय की पहचान है। वहीं बोर्ड को परीक्षा में अच्छी तैयारी करने की बात कही, जिससे बेहतर परिणाम मिल सकें। इससे माता पिता, गांव व विद्यालय का गौरव बढ़ेगा। साथ ही कहा कि स्वागत और विदाई नदी की धारा हैं। सम्मान पाने के लिए सम्मान देना पड़ता हैं, जिसका प्रत्यक्ष प्रणाम हैं कि जूनियर बच्चे सीनियर बच्चों को सम्मान पूर्वक विदाई दे रहे हैं।वहीं पाचवीं और छठी कक्षा के छात्र-छात्राओं से विधालय की गरिमा बनाए रखने की अपील की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भी अपने-अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन सैंड्रा फोंसेका ने किया वहीं एनएलई सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. दत्ती, आरईएमएस प्राथमिक विद्यालय के संयुक्त सचिव शिवराम हेगड़े और आरईएम हाई स्कूल के संयुक्त सचिव सदानंद कामत ने भी छात्रों को बधाई दी। सांद्रा फोंसेका ने निवर्तमान छात्रों के दीपक का ज्ञान नरेश पाटिल, डॉ. जीवी के प्रधानाध्यापक को सौंपा।