सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित
मायलावास
मोकलसर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता बादरमल कच्छवाह को सेवानिवृत्ति के बाद विदाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोकलसर ठाकुर वीरेंद्र सिंह बालावत, मोकलसर सरपंच घेवर चंद सैन, मायलावास सरपंच अशोक सिंह, भामाशाह सांवलाराम माली ने मंच की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में मोकलसर पीईईओ रणछोड़ राम बारड ने कच्छवाह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ एवं स्वच्छ छवि का शिक्षक बताया। कार्यक्रम में मौजूद मोकलसर सरपंच घेवर चंद सैन ने बताया की शिक्षा के क्षेत्र में आपके द्वारा जो ज्ञान बच्चो को दिया गया है। इनके लिए विधालय और गांव आपका आभारी रहेगा। आपके द्वारा राष्ट्रीय पर्व पर मंच संचालन करना आपकी सुरीली आवाज से हर कोई खींचा चला आता था। इनके सेवानिवृत्ति के बाद यह कमी हमेशा खलेगी। मायलावास सरपंच अशोक सिंह ने कहा कि यह मेरे बड़े भाई के समान अभिभावक तुल्य हैं। सेवानिवृत हो रहे व्याख्याता बादरमल कच्छवाह ने बताया की सेवानिवृत्ति एक सरकारी प्रक्रिया है, जो सभी सरकारी कर्मी के साथ लागू होती है। परंतु मोकलसर राजकीय विद्यालय के सभी स्टॉफ, पीईईओ क्षेत्र के सभी स्टॉफ इनके साथ जितने दिन भी मैंने कार्य किया बहुत कुछ इनसे सीखने का मौका मिला। ठाकुर वीरेंद्र सिंह बालावत ने बताया की गांव में भी इनके द्वारा शिक्षा के साथ साथ समाज सेवा में भी अग्रणीय भूमिका रही है। विधालय परिवार और गांव आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते है । साथी अध्यापकों ने बताया के विधालय में पढ़ाने के साथ साथ श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम, भौतिक संसाधनों में वृद्धि, वृक्षारोपण, नवीन प्रवेशो, बोर्ड परीक्षाओं का सफल संचालन, नामांकन वृद्धि, सहित विधालय में विभिन्न कार्यों में सहयोग देते हुए समस्त विभागीय कार्यों को समय समय पर संपादन किया, वही शिक्षा कर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने कर सिवाना में शिक्षक सम्मान से भी सम्मानित किया गया। इस दरम्यान सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित, नगरपालिका चेयरमैन रामनिवास आचार्य, पूर्व सीएमएचओ डॉ गणपतसिंह राठोड़, पूर्व सरपंच भीखी देवी, पूर्व सरपंच बाबूलाल माली, राणाराम गर्ग, नरसा राम बारड, सुरेश कुमार सोलंकी, एडवोकेट चैन सिंह राजपुरोहित, मोहनसिंह राजपुरोहित, उत्तमसिंह राजपुरोहित सहित समस्त विद्यालय स्टाफ सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।