बिजली विभाग के प्रति किसानों का आक्रोश जारी, विधायक को सुनाई समस्याएं

बिजली विभाग के प्रति किसानों का आक्रोश जारी, विधायक को सुनाई समस्याएं
Spread the love

फलसूंड

तहसील क्षेत्र में गत एक वर्ष से किसान विरोध कर रहे है। ग्राम सेवा सहकारी समितियों में बंटाइदारों के खातों में कृषि क्लेम की राशि जमा करने के विरोध में 40 गांवों के सैकड़ों किसानों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बुधवार की शाम क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी के फलसूंड पहुंचने पर बड़ी संख्या में किसानों ने उनके सामने अपनी समस्या रखी। किसानों ने बताया कि फलसूंड, स्वामीजी की ढाणी, मानासर, भुर्जगढ़, पदमपुरा व दांतल ग्राम सेवा सहकारी समितियों की ओर से ऋण क्लेम में गबन किया गया है। अनियमितताओं की जांच नहीं होने के कारण किसानों में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि गत एक वर्ष से उनकी ओर से आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन न तो पुलिस में दर्ज मामले की जांच व न कार्रवाई हो रही है, न जिला कलक्टर की ओर से गठित कमेटी की ओर से जांच की गई, न ही अन्य कोई कार्रवाई हुई है। ऐसे में किसानों को परेशानी हो रही है। उन्होंने उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने, रजिस्ट्रार की ओर से की जा रही जांच की कमेटी को बदलने, बैंक के अलावा सीएससी की ओर से किए गए फसल बीमा की सूची उपलब्ध करवाने, व्यक्तिगत मामले दर्ज करने, इस प्रकरण की जांच एसओजी से करवाने, किसानों पर पड़ रहे ब्याज की मार को देखते हुए लिए गए ऋण को ब्याजमुक्त करने, व्यवस्थापकों को हटाकर पर्यवेक्षक नियुक्त करने, समितियों की चार वर्षों की ऑडिट करवाने, बंटाईदारों की बजाय वास्तविक किसानों के खातों में राशि जमा करवाने, सरकार की ओर से दर्ज मामले में स्टे खुलवाकर जिला कलक्टर को अधिकृत करने, समितियों की गठित कमेटियों को भंग करने की मांग की। जिस पर विधायक ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!