कम बिजली आपूर्ति को लेकर भटाणा के बिजली घर पर किसानों ने जताया विरोध, आश्वासन पर माने किसान भाजपा भटाना मंडल अध्यक्ष किशोर पुरोहित के नेतृत्व में जताया विरोध
प्रवीण राजपुरोहित
रेवदर – समीपवर्ती भटाना में जीएसएस पर भाजपा भटाना मंडल अध्यक्ष किशोर पुरोहित के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा 6 घंटे बिजली आपूर्ति पूरी नही मिलने और बार बार लाइट ट्रिप होने की समस्या को लेकर धरणा प्रदशन किया गया। ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन में बताया गया कि सभी जगह 6 घंटे पूरी बिजली मिलती है लेकिन भटाना जीएसएस पर किसानों को 5 घंटे ही बिजली मिल रही हैं उन 5 घंटो में भी बार बार ट्रिपिंग होती रहती है। जिससे किसानों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। कम आपूर्ति और बार बार ट्रिपिंग को लेकर किसानों में काफी आक्रोश जताया हैं। साथ ही किसानों ने बताया कि भटाना जीएसएस पर गोरेली गांव को जोड़ने से बिजली का लोड बढ़ जाने से समस्या हो रही है। किसानों को मांग के अनुसार गोरेली गांव को अलग करने की बात रखी। अगर समय रहते किसानों के हित को देखते हुए मांग पूरी नहीं हुई तो किसानों द्वारा बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई हैं। जेईएन राजेश कुमार मीणा ने बताया कि दो दिन में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा तभी आश्वाशन पर धरना समाप्त किया गया। मौके पर खेताराम कलबी,कालाराम कलबी, अर्जुन कलबी, डायाराम प्रजापत, , विक्रम, शंकरलाल घांची, कैलाश कोली, रमेश कोली, कानाराम, नगाराम, लादाराम, मालाराम, समेलाराम, राणाराम,रूपाराम सहित दर्जनों भर किसान मौजूद रहे।