किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी, आंदोलन की चेतावनी दी
नमस्कार नेशन/सांचौर
सांचौर में भीमगुड़ा वितरिका से निकलने वाली सूराचंद माइनर में पानी छोड़ने, साफ सफाई करने व मरम्मत करने की मांग को लेकर किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी है। टांपी हैड के सामने धरने पर बैठे किसानों ने सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हर साल पानी की मांग को लेकर भूख हड़ताल और धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। विभाग की लापरवाही से भी सिस्टम से विभाग पानी देने में फेल हो रहा है। अब माइनर में पानी नहीं आने से सिंचाई का संकट गहराने लगा है। सुराचंद माइनर में टेल तक पानी नहीं पहुंचने तीसरे दिन भी किसानों ने नर्मदा विभाग के मुख्य अभियंता के नाम तीसरे दिन गुरुवार को भी ज्ञापन भेजा। किसानों ने कहा कि कई बार नर्मदा नहर के मुख्य अभियंता को अवगत कराया गया, लेकिन किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ।
नहीं होती साफ-सफाई
किसानों ने बताया कि इस बार तो नेहड़ के इलाकों में माइनरों में झाड़ियां उग आई हैं। कई जगह मिट्टी से भरी पड़ी है। ऐसे में नहर का पानी अंतिम टेल तक नहीं पहुंच पाएगा। किसानों ने बताया कि माइनर में गुजरने वाले ए,बी,सी सब माइनरों में आज तक पानी नहीं आया है और न ही साफ सफाई की गई है। किसानों ने बताया कि इधर, रबी सीजन को लेकर आस लिए बैठे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं भीमगुड़ा वितरिका टेल नवापुरा में 26 दिसम्बर को क्षतिग्रस्त हुई थी।
अब पानी का इंतजार
रबी सीजन को लेकर किसानों ने अपने खेतों को 15 से 20 दिन पूर्व से तैयार कर लिया था। मगर नर्मदा नहर के पानी की आस लगाए बैठे किसानों को अब नहर के पानी का इंतजार करना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि समय रहते उचित पानी नहीं दिया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।