किसानों ने विधायक महंत प्रताप पुरी को भेजा धन्यवाद पत्र
फलसूंड
क्षेत्र के किसानों ने पोकरण विधायक महंत प्रताप पूरी को धन्यवाद पत्र भेजा हैं। पत्र में बताया कि हम हजारों किसान पिछले 11 माह से को-आपरेटिव घोटाले से पीङित है। पीएम फसल बीमा घोटाले में सोसायटियों ने विभिन्न प्रलोभन देकर हजारों किसानों के करोड़ों रुपए डकार लिए। जिसको लेकर हम आंदोलनरत है। 41 बार धरना प्रदर्शन और कलेक्टर घेराव तक किए। आपने सच्चे जनप्रतिनिधि के रूप में किसानों का साथ दिया और राजस्थान विधानसभा में ग्राम सेवा सहकारी समितियों का घोटाला उजागर किया। और निष्पक्ष जांच की मांग की। प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में आपके उद्बोधन से हम सब प्रभावित हैं। पत्र में बताया कि आप सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, स्थगन प्रस्ताव और प्रश्नकाल के माध्यम से भी इस घोटाले को उजागर कर मंत्री को सीधे जवाब देने और एक्शन को मजबूर करेंगे। अगर आप किसानों व आमजन के स्वर संसद में मुखर करोगे तो हम सदैव आपके साथ हैं।