पाला पड़ने से चौपट हुई फसलों का पीड़ित किसानों को मिले मुआवजा- जगसीराम कोली
रेवदर – विधानसभा क्षेत्र में माह जनवरी 2023 के दौरान हिमपात पाला पड़ने से चौपट हुई टमाटर पपीता अरंडी सौंप रायडा आलू आदि की फसलों का पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर विधायक जगसीराम कोली ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी को पत्र लिखा।
पत्र में बताया कि विधानसभा क्षेत्र रेवदर में प्रतिवर्ष टमाटर अरंडी रायडा पपीता आलू आदि की बंपर पैदावार होती आई है इस बार भी रेवदर विधानसभा क्षेत्र के सभी किसानों ने प्रत्येक रकबे पर उक्त फसलों की भरपूर बुवाई निराई गुड़ाई से बगर फल आने से पुनः बंपर पैदावार उतरने वाली थी लेकिन जनवरी 2023 के दौरान समूचे रेवदर विधानसभा क्षेत्र में पाला पड़ने से खेतों में खड़ी फसल नष्ट होने से किसान घोर निराशा में डूब चुका है किसानों को भारी आर्थिक मानसिक नुकसान होने के साथ इनका श्रम परिश्रम प्रकृति की मार से बेकार हो गया है विधायक ने प्राकृतिक आपदा से पीड़ित किसानों की उक्त फसल के नुकसान की नियमानुसार जांच करवा कर पीड़ित किसान को नष्ट हो चुकी फसल का अधिकतम मुआवजा दिलवाने की मांग की है