क्षतिग्रस्त माइनर से किसान परेशान, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
नमस्कार नेशन/सांचोर
सांचौर में नर्मदा नहर परियोजना की पनोरिया वितरिका से निकलने वाली डूंगरी बी माइनर दस दिन से टूटी पड़ी है। जिसके चलते किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में किसान रबी की फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे है। जानकारी के अनुसार पनोरिया वितरिका से निकलने वाली डूंगरी बी माइनर समेत अन्य माइनर के रखरखाव को लेकर ठेका हो रखा है। ऐसे में संबंधित ठेकेदार की ओर से माइनरों की सफाई नहीं करने से वो कचरे से अटी पड़ी है। सफाई के अभाव व किनारे से झाड़ियों को नहीं हटाने से माइनर बार बार टूट रही है। किसानों का आरोप है कि नर्मदा नहर परियोजना में अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह माइनर पिछले दस दिनों से टूटा हुआ पड़ा है। इसकी मरम्मत की नहीं करवाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर नर्मदा विभाग के सहायक अभियंता शैलेन्द्रसिंह ने बताया कि इस माइनर को किसानों ने तोड़ा है। ऐसे में संबंधित किसान ही ठीक करवाएंगे। हालांकि विभागीय अधिकारियों को यह पता नहीं है कि माइनर किसने तोड़ी है। वहीं अगर किसानों ने माइनर को नुकसान पहुंचाया है, तो विभाग उन किसानों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है। यह एक बड़ा सवाल है।