शॉर्ट सर्किट से रेस्टोरेंट में लगी आग, बड़ा हादसा टला
नमस्कार नेशन/बालोतरा
बालोतरा शहर के छत्रियों का मोर्चा बाइपास रोड पर मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे अचानक एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। आग से होटल में पड़ा पूरा सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर होटल मालिक भी मौके पर पहुंचा। वहीं सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।होटल मालिक स्वरूप ने बताया कि सोमवार करीब 11:30 बजे होटल को रोज की तरह बंद कर घर चले गए थे। इसके बाद मंगलवार सुबह अचानक होटल में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे होटल में लकड़ी का सामान तथा घास से बना हुआ सजावट का सामान होने के कारण आग अत्यधिक फैल गई। जिससे होटल के अन्य जगहों पर पड़ा होटल का सामान तथा लकड़ी का फर्नीचर पूरा जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही की होटल में कोई भी कुक और मजदूर नहीं सो रहे थे। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।