फायर सेफ़्टी वर्कशॉप का हुआ आयोजन
सूरत:
अग्रवाल विकास ट्रस्ट युवा शाखा द्वारा रविवार को फायर सेफ़्टी वर्कशॉप का आयोजन वेसू स्थित फायर स्टेशन में किया गया । वर्कशॉप में युवाओं ने फायर इमरजेंसी के दौरान कौनसे साधन काम में लेना चाहिए, क्या करना चाहिए आदि के बारे में जाना । इस मौक़े पर फायर स्टेशन के अधिकारियों ने लाईव डेमो के साथ सभी जानकारी दी । वर्कशॉप में युवा शाखा के क़रीबन चालीस सदस्य उपस्थित रहें ।