विद्युत तार टूटने से लगी आग, सूखी घास व बाड़ जलकर हुई राख

विद्युत तार टूटने से लगी आग, सूखी घास व बाड़ जलकर हुई राख
Spread the love

नमस्कार नेशन/बालोतरा

बालोतरा जिले के पेरऊ कुंपलिया ग्राम पंचायत के राजस्व गांव भूरजी नगर में 11 केवी की विद्युत लाइन टूटने से आग लग गई। अचानक आग लगने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने डिस्कॉम को फोन कर लाइट बंद करवाई। गनीमत रही कि तार किसी के ऊपर नहीं गिरा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद टैकरों से पाीन और रेत से आग को बुझाया। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक कुपलिया ग्राम पंचायत के भूरजी नगर में चिमोणियों की ढाणी जाने वाली डार सड़क के पास 11 केवी विद्युत लाइट टूट गई। तार खेतों की तारबंदी पर गिरने से करंट फैलने से झाड़ियों में आग लग गई। आसपास घास में आग लगने से धुआं उठता देखकर ग्रामीणों को तार टूटने की जानकारी मिली तो डिस्कॉम को जानकारी देकर लाइट बंद करवाई। धीरे-धीरे आग सूखे घास व झाड़ियों में फैलने लगी। ग्रामीणों ने सूझबृझ से आग पर पहले रेत डालकर बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद लाइट सप्लाई बंद होने पर पानी के टैंकर मंगवाकर आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि लाइट टूटने पर करंट प्रवाह हो रहा था। इससे आग लगी है। डिस्कॉम की टीम को फोन कर लाइट को बंद करवाया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!