अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर प्रथम जिला स्तरीय समारोह कार्यक्रम आयोजित
उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान
बालोतरा
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर प्रथम जिला स्तरीय महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम शनिवार को प्रजापत समाज छात्रावास में आयोजित हुआ।
प्रथम जिला स्तरीय महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम शनिवार को प्रजापत समाज छात्रावास में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव और पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिला स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम में पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने नारी को शक्ति का रूप बताते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों को अवसर में बदलकर अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे। उन्होंने कहा कि जिस घर में महिलाओं का सम्मान होता है वहां भगवान का वास होता है। हमें नारी का अपमान नही कर उन्हें विकास के पर्याप्त अवसर प्रदान करने चाहिए ताकि हमारी बहन बेटी देश का नाम रोशन कर सके।इस दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी माताएं और बहनें आंगनवाड़ी के माध्यम से समाज को जागरूक करने का कार्य कर रही है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ कर देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्यों की सराहना करते हुए आगामी एक वर्ष में शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव के लक्ष्य को हासिल करने का आह्वान किया।
जिला स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान जिला स्तरीय सम्मान समारोह में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, समाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग की उप निर्देशिका गंगा चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक नितिन गहलोत, व्याख्याता डॉ रामेश्वरी चौधरी,
नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, पारसमल भंडारी, मदन चोपड़ा समेत आईसीडीसी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।