पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर सम्पन्न

पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर सम्पन्न
Spread the love

नमस्कार नेशन/समदड़ी

समदड़ी राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ सिवाना कैम्प समदड़ी का द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर शनिवार को सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि योगेन्द्र सिंह राठौड़ जिला बाड़मेर व बालोतरा के सर्किल आर्गेनाइजर अध्यक्षता हनुमानराम चौधरी जिला सहायक कमिश्नर स्थानीय संघ सिवाना व विशिष्ट अतिथि सालगराम परिहार जिला अध्यक्ष पुरुस्कृत शिक्षक फोरम व दीपाराम चौधरी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, नेनसिह राजपुरोहित, ट्रेनिंग काउन्सलर हनुमान प्रसाद दवे, सचिव विशनाराम प्रजापत, प्रधानाचार्य चुन्नीलाल मीना, शिविर संचालक ट्रेनिंग काउन्सलर गणेश राम बुनकर, रतनलाल राणा, शेर सिंह जोधा, चेलाराम भार्गव, केवाराम चौहान, मानाराम गुडिसर, सुरेश राजपुरोहित, टीकम दवे हेमराज, बसन्ती मौजूद रहे। शिविर में 300स्काउड गाइड ने भाग लिया एवं प्रशिक्षण शिविर में सीखें गये सोपानो में पायनियरिग लेंसिंग, प्राथमिक उपचार पट्टियां व झोल विभिन्न प्रकार के स्ट्रेचर व मानवीय बैशाखियां के साथ ही अन्धविश्वास के विरुद्ध नाटक का मंचन गाइड की तरफ से लोग गीत पर मनोहर नृत्य किया गया। मुख्य अतिथि सीओ योगेन्द्र सिंह ने स्काउट गाइड नियमों को जीवन में उतार कर जीवन सफल बनाएं और सुयोग्य नागरिक बन कर तैयार रहने की बात कही। विशिष्ट अतिथि सालगराम परिहार ने लघु कथा के माध्यम से व्यवहार विज्ञान की सीख दी। दीपाराम चौधरी ने कहा कि हमें मिलजुल कर रहना चाहिए। एक दूसरे की सहायता करना व स्वावलंबी बनाने की सलाह दी। इस अवसर पर रतनलाल राणा, चेलाराम भार्गव, केवाराम चौहान को सम्मानित किया गया। स्मृति चिन्ह की व्यवस्था हरीराम द्वारा की गई। भोज की व्यवस्था एडवोकेट जीआर प्रजापति ने की। नरसिंह माली ने पर्यावरण को बढ़ावा दिया। मंच संचालन गुणेशाराम बुनकर ने किया।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!