जसोलधाम में पाटोत्सव पर मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण हुआ

जसोलधाम में पाटोत्सव पर मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण हुआ
Spread the love

नमस्कार नेशन/बालोतरा

श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान जसोलधाम की ओर से श्री सवाई सिंह, लालबन्नासा, बायोसा, खेतलाजी व भेरूजी के दूसरे पाटोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जगतगुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज सुमेरूपीठ काशी, बृजभूषण महाराज काशी के सानिध्य में किया गया। पाटोत्सव के शुभ अवसर पर अभिजित मुहूर्त में पारंपरिक रीति-रिवाज से वेदपाठी आचार्यों, पंडितों और ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वजपूजन और मन्दिर शिखर पर गाजे बाजे के साथ जसोलधाम के समस्त भक्तों की ओर से संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल ने ध्वजारोहण किया। उसके बाद मन्दिर में विराजित सभी देव प्रतिमाओं की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर महाआरती उतारी और महाप्रसादी का भोग लगाया। साथ ही संस्थान की ओर से राष्ट्र के सुख-समृद्धि की मंगल कामना को लेकर हवन में आहुतियां दी गई। शुभ मुहूर्त में कन्या पूजन और कन्या भोजन का आयोजन किया गया। पाटोत्सव को लेकर मंदिर परिसर में रंग-बिरंगी रोशनी और फूल मालाओं से सजावट की गई। इस दौरान संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल ने कहा कि श्री राणी भटियाणीसा के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र जसोलधाम जहां हर साल लाखों भक्त पहुंचकर अपनी मुराद मां के सामने रखते है और मां सभी की मनोकामनाओं को पूरा करती है। संस्थान द्वारा जसोलधाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखता है। इससे पहले रात में मन्दिर प्रांगण में भजन संध्या, हवन पूजन व सभी मंदिरों में राती जोगा लगाकर जोते रखी गई। कन्यापूजन आचार्य तोयराज उपाध्याय, वैदाचार्य नितेश त्रिपाठी, दीपक भट्ट, पंडित मनोहरलाल अवस्थी द्वारा नौ कन्याओं एवं बटुक भैरव स्त्रोतम का पाठ कर पूजन किया गया। हवनकुंड में श्रीशुक्त, श्रीपुरुषुक्त, श्रीरुद्रशुक्त का हवन कर आहुतियां दी गई।

यह रहे मौजूद

इस दौरान संस्थान समिति सदस्य हरिश्चन्द्र सिंह जसोल, मांगू सिंह जागसा, सूरजभान सिंह दाखा, गुलाब सिंह डंडाली व प्रवीण सिंह टापरा, गुमान सिंह मेवानगर, मनोहर सिंह, जोग सिंह असाड़ा, जेतमाल सिंह राठौड़ आवासन मंडल, केवलचंद माली, मुल्तानमल, गणपतलाल माली जसोल, राजेश भाई कौशल बालोतरा सहित जसोलधाम के भक्त मौजूद रहे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!