मां और जीजा को शामिल कर बनाई गैंग, दिन में रैकी कर रात में देते वारदात को अंजाम

मां और जीजा को शामिल कर बनाई गैंग, दिन में रैकी कर रात में देते वारदात को अंजाम
Spread the love

नमस्कार नेशन/पाली

पुलिस ने एक शातिर नकबजन गैंग को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। आरोपियों ने 5 नकबजनी की वारदातों को करना स्वीकार किया। वारदात के दौरान यह अपने साथ महिला को रखते थे ताकि रास्ते में पुलिस से सामना हो जाए तो उन पर शक न करें। गैंग के मुख्य आरोपी पर हत्या के दो मामले दर्ज है। रिश्तेदारों को मिलाकर इनसे गैंग बनाई। जिसमें उसकी मां, सोतेला पिता और जीजा भी शामिल था। रिमांड के दौरान पुलिस इनसे चोरी और लूट का माल बरामद करने का प्रयास करेगी।कोतवाल अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि 6 नवंबर को शहर के गांछों का बास गोल निंबड़ा स्थित गांछों की आराध्य देवी के मंदिर में चोरी की वारदात हो गई थी। घटना को लेकर कृष्णगोपाल ने रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए इस गैंग में शामिल लोगों को पकड़ा। जिनसे कड़ाई से पूछताछ की तो इन्होंने 5 वारदाते करना स्वीकार की। इस पर इन्हें गिरफ्तार किया। आरोपी डेरा डालकर पाली में रह रहे थे और दिन में आवासीय बस्ती की रैकी कर रात को वारदात को अंजाम देते थे। गैंग के मुखिया राकेश कंजर के खिलाफ पूर्व में मर्डर के दो केस दर्ज है। 2 लूट और एक डकैती का मामला दर्ज है।

 

गैंग के इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

हेड कांस्टेबल भंवरूराम ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के मेवदा कॉलोनी (कपासन) निवासी 25 साल के राकेश कंजर पुत्र प्रकाश कंजर, चित्तौड़गढ़ जिले के मेवदा कॉलोनी (कपासन) निवासी 55 साल की कामली देवी पत्नी प्रकाश कंजर, सिरोही जिले के नांदिया (पिडंवाड़ा) निवासी 30 साल के नरेश भट पुत्र रामदयाल उर्फ रामकिशन नट, गुजरात के कुम्भारिया अम्बाजी (बनासकांठा) निवासी 27 साल के शंकरभाई पुत्र बाला भाई नट और 21 साल के पप्पूभाई पुत्र बालाभाई नट को गिरफ्तार किया।

 

स्वीकारी 5 वारदातें

29 अक्टूबर : पाली शहर के गांछो का बास स्थित चामुंडा माता ज्वैलर्स का अलसुबह शटर तोड़कर साढ़े 3 किलो चांदी और 5 तोला सोने के गहने चोरी करना।

13 अक्टूबर : रात को ईएसआई हॉस्पिटल के पीछे गांधी नगर में तुलसीदेवी पत्नी हंसाराम के मकान से 7 तोला सोने के गहने और टीवी चोरी कर ले जाना।

3 नवम्बर : मंडिया रोड से बीपीएल क्वार्टर की तरफ जाने वाले रोड पर आरा मशीन के पास स्थित शराब की शॉप का ताला तोड़ वहां से महंगी शराब और गल्ले में रखे रुपए चोरी कर ले जाना।

3 नवम्बर : न्यू प्रताप नगर में ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़ नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!