महाराणा प्रताप प्रतिमा की नींव रखी
नमस्कार नेशन/कोप्पल
(अशोक सिंह राजपुरोहित)
जिले में नया महाराणा प्रताप सर्कल बनाने को लेकर उसकी नींव रखी गई, जिसका विधायक एमपी सर, तमाम कर्नाटक राजपूत समाज, उदय सिंह ठाकुर, सरवन सिंह राजपूत, प्रशांत सिंह राजपूत, हंसराज सिंह राजपूत, वेणु गोपाल सिंह राजपूत, संजीव सिंह राजपूत सहित समस्त राजपूत समाज ग्रुप कर्नाटक की मौजूदगी में उद्घाटन किया गया। इस दौरान विधायक ने यह घोषणा की की बहुत जल्द यहां पर भव्य महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की।इस दौरान विधायक ने कहा कि महाराणा प्रताप सभी कौम को साथ लेकर चलते थे, इसलिए सभी जातियां उनका सम्मान करती। उन्होंने कहा कि हमें महाराणा प्रताप के आदर्श को अपने जीवन में उतारना चाहिए और उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।साथ ही कहा कि महाराणा प्रताप देश के प्रेरणादायी नायक रहे हैं, और उन्होंने स्वाभिमानी रहकर पूरे जीवन संघर्ष किया। साथ ही कहा कि महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाकर भी अपने स्वाभिमान की रक्षा करते हुए कभी शहंशाह अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की।