खेलों से होता हैं शारिरिक व मानसिक विकास व प्रतिभा में आता हैं निखार : मंजू मेघवाल जिला स्तरीय खो खो खेलकूद प्रतियोगिता का संपन्न, सांचोर उपखण्ड का रहा दबदबा
नमस्कार नेशन/सायला
जिला स्तरीय खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन उपखण्ड के आलासन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को आयोजन किया हुआ। कार्यक्रम को सफल करवाने में स्वर्गीय वागजी पुत्र रावताजी राजपुरोहित की स्मृति में भामाशाह मांगीलाल व नरपतसिंह के द्वारा कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल शरीक हुई। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने की। इसी प्रकार अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान ढोमी देवी , जिला परिषद सदस्या ऊषा देवी राजपुरोहित, लहरिराम माली मौजूद रहे। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता पुखराज राजपुरोहित , पूर्व प्रधान रामप्रकाश चौधरी , पूर्व हड़मत सिंह सोढा , सरपँच प्रियंका मेघवाल , भामाशाह परिवार के मांगीलाल राजपुरोहित,शिवनाथ सिंह,जोगराज राजपुरोहित मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात भामाशाह परिवार द्वारा आगन्तुक मेहमानों का साफा माला एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत बहुमान किया गया। वही अतिथियों ने भामाशाह मांगीलाल राजपुरोहित और प्रधानाचार्य कैलाश सिंह राजपुरोहित का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ वासु ने कहा कि आने वाले समय में यहां के खो-खो खेल के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और खेल के क्षेत्र में निरंतर यहां के खिलाड़ी विभिन्न खेलों मैं जालोर का नाम रोशन कर रहे है। इस दौरान सीईओ वासु ने खेल मैदान को स्टेडियम में परिवर्तन कर बेहतरीन बनाने व सुलभ शौचालय बनाने के लिए 15 लाख की घोषणा की।
पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जिस तरह यहां के प्रतिभा गलत रास्ते की और भटक कर साइबर क्राइम के नाम से बदनाम हो रहे हैं उस कलंक को धोने का सही रास्ता शिक्षा और खेल ही है। बस जरूरत है तो उसे उचित संसाधन एवं प्लेटफार्म की हमारा प्रयास होगा कि इसी तरह क्षेत्र के खेल और खिलाड़ी निरंतर आगे बढ़े इन खिलाड़ियों को यथासंभव मदद करने के लिए हम सदैव तत्पर हैं और हम से जो भी बन पड़े हम खिलाड़ियों को यथासंभव मदद करने के लिए आगे रहेंगे। इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों के खेल में निखार आता है। कार्यक्रम में मंच संचालन व्याख्याता ललित ठाकुर केशवना ने किया।
– ये रहा प्रतियोगिता का नतीजा :
आलासन में आयोजित अंडर 17 एवं अंडर-19 खो-खो खेल खेलकूद प्रतियोगिता के सचिव कैलाश सिंह राजपुरोहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया की खो खो 17 वर्षीय छात्र वर्ग में प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरनाऊ , द्वितीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धमाणा का गोलियां , तृतीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाडेतर ने प्राप्त किया। वही अंडर 19 वर्ष छात्र वर्ग में प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरनाऊ , द्वितीय स्थान हाडेतर वही तृतीय स्थान प्रताप पब्लिक स्कूल उच्च माध्यमिक विद्यालय देवड़ा विजेता रहे।विजेता टीमों को अतिथियों ने शील्ड और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जी
– ये रहे मौजूद :
समापन समारोह में प्रतियोगिता संयोजक मंगलाराम बिश्नोई ,उप सरपंच आवड़ दान चारण ,आरपी लुंबाराम चौधरी,वालाराम चौधरी,नेनेखा, भरत मेघवाल ,छगनसिंह,बाबूलाल, कुइयाराम ,मोहनलाल प्रजापत, गोपीचंद ,रमेश कुमार भोलाराम,कैलाश सिंह , शैतान सिंह , ओमसिंह सोढा ,कुसुम लता , गौरी सिंह , स्वीटी सोढा सहित अनेको ग्रामीण एवं खेलप्रेमी मौजूद रहे।