आलाकमान को दिए 48 घंटे का अल्टीमेटम पूरा, परिहार का एलान, लड़ूंगा निर्दलीय चुनाव ; बोले : जनभावना व सिवाना की जनता के समर्थन से मैं चुनाव लड़ने की घोषणा करता हूं
नमस्कार नेशन/सिवाना
रीको निदेशक सुनील परिहार का कांग्रेस सरकार को दिया 48 घंटों का अल्टीमेटम शुक्रवार को पूरा हो गया। उन्होंने कहा की लोगों की जनभावना और सिवाना के जनता के समर्थन से मैं चुनाव लड़ने की घोषणा करता हूं। बता दें कि परिहार बाड़मेर जिले की सिवाना सीट से पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह को टिकट मिलने के बाद से नाराज थे। परिहार ने शुक्रवार का सिणधरी सभा में निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। दैनिक भास्कर ने इस सम्बन्ध में परिहार से बात की तो उन्होंने जनता के निर्णय को अंतिम निर्णय बताते हुए 6 नवंबर को नामांकन-पत्र दाखिल करने की बात कही।
परिहार को बनाया था जोनल इंचार्ज
कांग्रेस पार्टी ने टिकट कटने से नाराज सुनील परिहार को मनाने के लिए डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश भी की थी। एक दिन पहले गुरुवार को सुनील परिहार को राजस्थान चुनाव में कांग्रेस का जोनल इंचार्ज बनाया। हालांकि परिहार इससे संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने शुक्रवार को सिणधरी में सभा करने के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।
ये हैं पूरा मामला
दरअसल कांग्रेस ने 31 अक्टूबर की रात चौथी-पांचवीं लिस्ट में 61 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए। जैसे ही घोषणा हुई बाड़मेर जिले में बगावत के सुर तेज हो गए। इस लिस्ट में पार्टी ने सिवाना बाड़मेर से पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह को टिकट दिया है। पार्टी के इस निर्णय के खिलाफ रीको डायरेक्टर सुनील परिहार ने मोर्चा खोल दिया। उसके बाद 1 नवंबर को सिवाना में मीटिंग कर हाईकमान को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। कहा था कि हाईकमान से टिकट पर दोबारा विचार करें। शुक्रवार को सिणधरी में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मीटिंग की। वहीं पर हाईकमान को दिया गया टाइम पूरा हो गया। कार्यकर्ता और समर्थकों की मांग थी कि निर्दलीय चुनाव लड़ा जाए। सब की भावना को देखते हुए सुनील परिहार ने निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर दी है।
6 नवंबर को कांग्रेस-भाजपा-निर्दलीय एक साथ करेंगे नामांकन
सिवाना सीट पर सुनील परिहार के निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद अब एक ही दिन 6 नवंबर को कांग्रेस के प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह, बीजेपी के प्रत्याशी हमीर सिंह भायल और सुनील परिहार नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे। मानवेंद्र सिंह के निजी सहायक ने बताया कि मानवेंद्र सिंह 4 नवंबर को देव दर्शन करते हुए सिवाना आएंगे। वहां पर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे।