सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
गुड़ामालानी
क्षेत्र के रामजी का गोल फांटा के निकटवर्ती राउमावि हिराणियो की ढाणी बैरडो का पाना में विद्यालय व राणाराम बैरङ के संयुक्त तत्वावधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रेमसिंह बैरड ने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करवाने से बच्चों का मानसिक विकास होता हैं। ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि पहली बार ऐसी परीक्षा आयोजित की गई हैं। इससे बच्चों को ओएमआर शीट भरने की जानकारी मिली। प्रधानाचार्य लिखमाराम वाम्भु ने बताया की बच्चों के भविष्य के लिए सामान्य ज्ञान की जानकारी आवश्यक हैं। परीक्षा का पैटर्न यूपीएससी व स्टेट सर्विस की परीक्षाओं की तरह प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार को आधार मानकर रखा गया। कक्षा के अनुसार अलग-अलग विषयों से प्रश्न दिये गये ताकि विद्यार्थी को अपनी कक्षा की पढ़ाई के साथ-साथ इस परीक्षा की भी जानकारी प्राप्त हो सकें। सफल आयोजन करवाने में शिक्षक प्रेमसिंह बैरड, समाजसेवी राणाराम बैरङ, श्रवण बैरड, कमलेश बैरड की महत्वपूर्ण भूमिका रही।