पंचायत समिति की साधारण सभा बैठक हुई आयोजित

पंचायत समिति की साधारण सभा बैठक हुई आयोजित
Spread the love

नमस्कार नेशन/धनाऊ

बाड़मेर जिले की पंचायत समिति धनाऊ की साधारण सभा की बैठक बुधवार को प्रधान शमा बानो की अध्यक्षता में धनाऊ पंचायत समिति के सभागार में आयोजित की गई। साधारण सभा के शुरुआत में विकास अधिकारी मानाराम सारण ने स्वागत उद्बोधन देते हुए साधारण सभा की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए पंचायत समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात बिंदुवार विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई गई। बैठक में पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचगणों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में सदन को अवगत कराया, जिसमें बिजली पानी, चिकित्सा, शिक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा व विचारों का आदान-प्रदान हुआ। बैठक में चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि प्रत्येक समस्या को गंभीरता से लेते हुए उनका जल्द से जल्द निपटारा किया जाना चाहिए। जनता की आवश्यक मूलभूत सुविधाओं तथा आवश्यकताओं पर गंभीरता से कार्य करते हुए राहत प्रदान करनी चाहिये। विधायक मेघवाल ने सभी जनप्रतिनिधियों को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे चिरंजीवी योजना सहित अनेक योजनाओं से ग्रामीणों को अधिक से अधिक जोड़ने का आह्वान किया, जिसमें दस लाख रुपये का ईलाज बिल्कुल फ्री है। यह योजना आम आदमी तक पहुचनी चाहिए। । प्रधान शम्मा बानो ने कहा कि कहा कि ग्रामीणजनों को योजनाओं का लाभ मिले, यह हम सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। पालनहार योजना, पेंशन योजना सहित सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव के प्रत्येक नागरिक पंहुचाकर उंन्हे लाभ दिलाने का कार्य करें। विधायक पदमाराम मेघवाल व प्रधान शम्मा बानो ने साधारण सभा में अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के कड़े निर्देश प्रदान किए। इस मौके पर पंचायत समिति के सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!