मच्छर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए ओडीके एप से जियो टेंगिंग— सीएमएचओ चौधरी

मच्छर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए ओडीके एप से जियो टेंगिंग— सीएमएचओ चौधरी
Spread the love

बालोतरा

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालोतरा डॉ. वांकाराम चौधरी ने समस्त बीसीएमओ व चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देशित किया कि इस बार जिले में मच्छर जनित बीमारियों यथा मलेरिया एवं डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए ओडीके एप से नवाचार अन्तर्गत फिल्ड स्टॉफ ओडीके एप से जियो टेगिंग द्वारा मच्छररोधी गतिविधियों को करेंगे। 

जिसमें एप के माध्यम से क्रमशः तीन गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।1. वैक्टर बॉर्न डिजीज 2. मरुधर एवं 3. सुधार।

वैक्टर बॉर्न डिजीज ओडीके एप द्वारा फील्ड स्टॉफ निम्न पानी के भराव स्रोतों के फ़ोटो लेकर अपलोड करेंगे। मरुधर ओडीके एप द्वारा फील्ड स्टॉफ एंटीलार्वल, एंटीएडल्ट व सोर्स रिडक्शन गतिविधियों को किया जाएगा। जिसमें सबसे महत्त्वपूर्ण यह है कि इसमें अंतरविभागीय समन्वय स्थापित कर मच्छर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने पर कार्य होगा। शहरी क्षेत्रों में स्वायत शासन विभाग एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग द्वारा आने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान कर आम जनता को राहत दी जाएगी। 

इसी कड़ी में विभागीय गतिविधियों को धरातल पर अंजाम देने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीआर चौधरी द्वारा उपरोक्त गतिविधियों को अति शीघ्र पूर्ण करने के लिए रविवार को ही संबंधित फिल्ड स्तरीय टीम को निर्देश जारी किए गए। सीएमएचओ के द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम का मच्छर जनित बीमारियों के उन्मूलन में सहयोग करें।

जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग) द्वारा बताया गया कि जिले की समस्त फिल्ड स्तरीय टीम को निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें आशा सहयोगिनी एवं एएनएम द्वारा घर घर भ्रमण करते हुए ओडीके एप द्वारा जियो टेंगिंग की जायेगी। साथ ही लोगों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए जागरुक किया जाएगा एवं सुपरवाइजरी स्टॉफ द्वारा नियमित रूप से फिल्ड स्तरीय टीम का सपोर्टिंग सुपरविजन किया जाएगा एवं फिल्ड स्तरीय टीम की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाकर प्रतिदिन विभाग को रिपोर्टिंग की जाएंगी। इसके लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!