गिरधरगिरि महाराज की वर्षगांठ धुमधाम से मनाई
भीनमाल– निकटवर्ती सुंधापर्वत पर हर साल की तरह इस साल भी बम-बम का धुणा भेरूगुफा पर गिरधरगिरि महाराज की वर्षगांठ धुमधाम से मनाई गई। वर्षगांठ में सेकडो की संख्या में साधु-संतोओं ने भाग लिया । महंत ललित गिरी महाराज ने बताया की महंत गिरधर गिरी महाराज की वर्षगांठ के अवसर पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी एवं फुल मालाओ से मंदिर को सजाया गया । वर्षगांठ पर मंदिर में भोजन प्रसादी व भेट-पुजा का आयोजन भी किया गया।इस अवसर पर महंत लहरभारती महाराज बडगांव,महंत तीर्थगिरि महाराज मंडवाड़िया,महंत कैलाशगिरि महाराज,रामचन्द्र महाराज,महंत करणगिरी विकेश्वर महादेव ओडा,महंत ललितगिरि महाराज,केदारगीरि महाराज सहित साधु-संत,भक्तजन उपस्थित रहे।इस दौरान साधु-संतो का बहुमान किया गया ।