छात्राओं ने पुलिस के जवानों को बांधी राखी
फलसूड़
प्रधानाचार्य गंगासिंह प्रतिहार ने बताया कि पुलिस, बीएसएफ और सेना के जवान अपनी ड्यूटी से बंधे रहने के कारण घर पर जाकर अपने परिवार वालों के साथ त्योहार मनाने में असमर्थ होते है।
ऐसे में इन जवानों को यह कमी महसूस न हो यह बात में ध्यान में रखते हुए आदर्श विद्या मंदिर की बहिनों द्वारा फलसुंड थाने के जवानों को राखी बांधकर सुरक्षा का प्रतीक जवानों की सुरक्षा की मंगलकामना की साथ ही उनका आत्मविश्वास और भावनात्मक रुप से ह्रदय को मजबूत किया । पुलिस हमारी सुरक्षा का प्रतीक है और इनकी भावनात्मक सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है.
आप अपने परिवार से दूर रहकर त्योहारों में भी हमारी सुरक्षा के लिए कर्तव्यनिष्ठ होकर खड़े रहते है।हम रक्षा बंधन पर आपके परिवार और बहन के स्नेह की तो पूर्ति नहीं कर सकते परंतु आपको यह विश्वास जरूर दिलाते है जहां आप खड़े है वहां हम आपके के साथ है।आप ऐसे ही देश,कानून और समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाते रहे इसी भाव के साथ विद्या मंदिर की बहिनों ने रक्षा सूत्र बांधकर जवानों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं।
राखी बांधने के लिए बहिन लक्ष्मी, मंजू, सेजल सहित शिक्षक अशोक चौधरी, महेंद्रपाल जोधा और अन्य स्कूल की छात्राएं मौजूद रही।