सीएम से अच्छी बात हुई, क्या निर्णय लेंगे, जल्द बताएंगे: भाटी

सीएम से अच्छी बात हुई, क्या निर्णय लेंगे, जल्द बताएंगे: भाटी
Spread the love

शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने जोधपुर में सीएम भजनलाल शर्मा से की मुलाकात

बाड़मेर

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और सीएम भजनलाल शर्मा की सोमवार को हुई वार्ता के अच्छे संकेत मिले हैं। हालांकि रविंद्र सिंह भाटी का कहना है कि सीएम से अच्छी बात हुई है, लेकिन निर्णय क्या लेंगे। यह जल्द बताएंगे। मंगलवार को उन्होंने जोधपुर में मीडिया से बात की। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने ईश आराधना यात्रा के जरिए चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। इन्हें मनाने के लिए सीएम भजन लाल शर्मा ने निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के बीच करीब एक घंटे तक लंबी मीटिंग की। लेकिन बिना नतीजे मीटिंग समाप्त हो गई। मंगलवार को रविंद्र सिंह भाटी जयपुर से जोधपुर पहुंचे। वहां पर मीडिया से बातचीत में कहा कि जनता से बात चल रही है। जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। दरअसल, भाजपा के बाड़मेर-जैसलमेर सीट से लोकसभा प्रत्याशी घोषित हुए 16-17 दिन ही हुए हैं। लेकिन केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के लिए रुठों का मनाना चुनौती बना है। लोकसभा सीट जीतने के लिए भाजपा ने बाड़मेर व शिव से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े और जीते दोनों विधायकों को मनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। सोमवार को जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा और विधायक रविंद्र सिंह भाटी के बीच वार्ता हुई। लेकिन सीएम और भाटी की मुलाकात के बाद सामने आ रहा है कि अब तक यह वार्ता सफल नतीजे पर नहीं पहुंची।

 

जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा

कब तक निर्णय लेने के सवाल पर भाटी ने कहा कि जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा। आप सबको बताएंगे। यात्रा में जनता का जबरदस्त मिला है। उनका साथ और सहयोग है। जनता का पूरा आशीर्वाद मेरे ऊपर है। जिसकी बदौलत मैं यहां पर खड़ा हूं। मेरे लिए अभी बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा है। मुझे उस तरफ ही रहने दो, वहां पर बढ़िया तरीके से काम करेंगे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!