सरकारी शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप; ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला लगाने की दी चेतावनी
नमस्कार नेशन/आहोर
आहोर क्षेत्र के हरजी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत एक टीचर पर ग्रामीणों ने छात्राओं से गलत व्यवहार और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य विजयपाल खन्ना को शिकायत देकर व्याख्याता को हटाने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने करीब 4 दिन पहले भी कार्यवाहक प्रधानाचार्य को लिखित में शिकायत दी थी। ग्रामीण गुरुवार को फिर से स्कूल गए और कार्रवाई की मांग की। कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने शनिवार दोपहर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। शिकायत में आरोप है कि एक व्याख्याता छात्राओं को बोर्ड परीक्षा कार्यालय में बुलाता है। छात्राओं को सुरक्षा दिलाने की मांग करते हुए कार्रवाई नहीं होने पर तालाबंदी की चेतावनी दी है।कार्यवाहक प्रधानाचार्य विजयपाल खन्ना ने बताया कि अभी ऐसा कुछ नहीं हुआ है। ऐसी कोई बात होगी तो बता देंगे। सीबीईओ मनोहर सिंह ने कहा कि स्कूल के प्रधानाचार्य ने शनिवार दोपहर को ही जानकारी दी है कि ग्रामीणों की ओर से छात्रा से छेड़छाड़ जैसी कोई शिकायत आई है। इसे लेकर सोमवार को जांच की जाएगी।