सरकारी शिक्षक निकला ड्रग सप्लायर, शिक्षक सहित 5 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

सरकारी शिक्षक निकला ड्रग सप्लायर, शिक्षक सहित 5 आरोपी पुलिस गिरफ्त में
Spread the love

बाड़मेर

बाड़मेर जिले की चौहटन और धनाऊ पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 7 ग्राम 960 मिली ग्राम ड्रग्स बरामद की। वहीं एक स्कार्पियो गाड़ी व 1 बाइक को जब्त की है। इसकी अनुमानित कीमत 1.50 लाख रुपए आंकी की गई है। पांच आरोपी स्मैक की खरीद-फरोख्त कर रहे थे। जिले में संभवत: ऐसी कार्रवाई पहली बार हुई है। गिरफ्तार आरोपियों में एक सरकारी टीचर प्रबोधक है। पुलिस के अनुसार धनाऊ थानाधिकारी को सूचना मिली थी कि डूगराराम निवासी कापराऊ व चार अन्य व्यक्ति कापराऊ गांव के पास ड्रग्स की खरीदने व बेचने वाले है। इस पर धनाऊ पुलिस ने चौहटन पुलिस को सूचना देकर दोनों टीमों ने संयुक्त में दबिश दी। इस दौरान मादक पदार्थ स्मैक बेचते डूंगराराम निवासी कापराऊ समेत 5 जनों को दस्तयाब किया। इसके कब्जे से 7 ग्राम 960 ग्राम स्मैक बरामद की। इनके पास एक स्कार्पियो गाड़ी व कार को भी जब्त किया। जब्त ड्रग्स की कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है। चौहटन थानाधिकारी जयकिशन के मुताबिक ड्रग्स सप्लायर्स सहित 4 खरीददारों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इनके कब्जे से डेढ़ लाख की स्मैक बरामद की है। वहीं ड्रग्स सप्लाई करने वाले वाले डूंगराराम से स्मैक कहां से लेकर आया इसको लेकर पूछताछ की जा रही है। आगे की जांच बीजराड़ थानाधिकारी को दी गई है।

 

पांच में से एक आरोपी निकला सरकारी शिक्षक

सीआई जयकिशन के मुताबिक पूछताछ में सामने आया हैं कि गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल हादी कोनरा गांव का रहने वाला है। वहां पर सरकारी स्कूल में प्रबोधक पद पर लगा हुआ है। यह स्मैक लेने का आदी है। धनाऊ पुलिस ने चौहटन पुलिस को सूचना दी कि ड्रग्स सप्लायर डूगराराम पुत्र चूनाराम निवासी मायलों की बस्ती कापराऊ वाला स्मैक बेचने का धंधा करता हे जो अभी अपने घर के सामने चौहटन से कोनरा जाने वाली सड़क पर घूम-घूम कर स्मैक बेच रहा है। इसके पास कई ड्रग्स खरीद सकते है। बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद हो सकती है। इस पर चौहटन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी। वहां पर खड़े पांच जनों को डिटेन किया।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!