ग्राम सभा आयोजित हुई, खाद्य सुरक्षा के बारे जानकारी दी
पादरू
ग्राम पंचायत भवन मिठौड़ा में शुक्रवार को ग्राम सभा आयोजित कि गई। सरपंच प्रतिनिधि गणपत सिंह राठौड़, ग्राम विकास अधिकारी शुभकरण चौधरी, कनिष्ठ सहायक वालाराम, राशन डीलर शेर मोहम्मद, प्रविण सिंह धवेसा एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में आयोजित कर राशन डीलरों ने खाद्य सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। इस दौरान आयुर्वेद चिकित्सक आशीष कुमार, गणपत विश्नोई,नरपत कुमार,बलुराम, व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामु देवी,साथीन ललीता सहित उपस्थित रहे।