सामाजिक अंकेक्षण के तहत ग्राम सभा का आयोजन हुआ
वितीय वर्ष 2022-23 में हुए कार्यों का किया भौतिक सत्यापन
मायलावास
उपखंड क्षेत्र के मायलावास ग्राम पंचायत में गुरुवार को सामाजिक अंकेक्षण के तहत ग्राम सभा का आयोजन सभा प्रभारी सहायक विकास अधिकारी गुणेशाराम चौधरी की मौजूदगी में हुआ। उल्लेखनीय हैं कि सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा 13 जनवरी से 17 जनवरी तक ग्राम पंचायत में हुए महात्मा गांधी नरेगा के तहत हुए कार्यों, प्रधानमंत्री आवास योजना 2022- 23 तहत निर्मित भवनों, वर्तमान में चल रहे कार्यों, ग्रेवल सड़क, नाडी खुदाई आदि कार्यों का मौके पर जाकर अवलोकन किया। ब्लॉक संसाधन व्यक्ति घेवरचंद ने बैठक में उपस्थित सभी ग्रामीणों के समक्ष विकास कार्यों को प्रस्तुत किया। सभा प्रभारी चौधरी ने सभी कार्यों का गहनता से अवलोकन किया। मायलावास सरपंच अशोकसिंह राजपुरोहित ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। इस मौके पर टीम के ग्राम संसाधन व्यक्ति गजेसिंह, पारस मल, नरपत राम, गोपीचन्द, उप सरपंच गलाराम माली, ग्राम विकास अधिकारी हितेश कुमार, कनिष्ठ सहायक ओमप्रकाश, सुरक्षा गार्ड जबराराम, समस्त वार्डपंच सहित बड़ी संख्या में पुरूष व महिलाएं मौजूद रहे।
मौके पर जाकर किया अवलोकन
जानकारी के मुताबिक सामाजिक अंकेक्षण टीम द्वारा मायलावास ग्राम पंचायत में 13 जनवरी से भौतिक सत्यापन शुरू किया गया था जो 17 जनवरी तक किया गया। इस दौरान उन्होंने पूर्व में हुए कार्यों व वर्तमान में हो रहे कार्यों का मौके पर जाकर अवलोकन किया गया था और गुरुवार को ग्राम सभा का आयोजन कर भौतिक सत्यापन पूर्ण किया।