बॉलीवुड गरबा नाईट” में झूमे खैलैया; अग्रवाल विकास ट्रस्ट जयंती महोत्सव का भव्य समापन
सूरत,:अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में मंगलवार को “बॉलीवुड गरबा नाईट” का आयोजन सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के द्वारका हॉल में शाम 7:00 बजे से किया गया। जिसमें 400 से भी ज्यादा प्रतियोगियों ने भाग लिया। गरबा का आयोजन अलग – अलग वर्गों के लिए अलग-अलग थीम पर आधारित था । प्रतियोगिता का आयोजन एकल, युगल और ग्रुप प्रतियोगिता के रूप में किया गया। विजेताओं को बेस्ट गरबा और बेस्ट ड्रेस के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
आयोजन के साथ ही 27 सितम्बर से आयोजित जयंती महोत्सव का समापन मंगलवार को हुआ | इस दौरान ट्रस्ट द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | इस मौक़े पर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी, उपाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, कपीश खाटुवाला, नीरज अग्रवाल, महिला शाखा अध्यक्षा शालिनी कानोडिया, युवा शाखा अध्यक्षा निकिता अग्रवाल सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें ।