मतदाता जागरूकता पर भव्य रैली व संगोष्ठी का हुआ आयोजन
बाड़मेर:
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र बाड़मेर द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली व संगोष्ठी का आयोजन सनावड़ा में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल कुमार के नेतृत्व में हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सनावड़ा पीईईओ देवाराम बेनीवाल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी स्लोगन चुनाव का पर्व – देश का गर्व लोकसभा चुनाव 2024 पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं को मतदाताओं को जागरूक रखते हुए मतदान बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने और अपने गांव, अपने शहर तथा अपने आसपास मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए प्रेरित किया, ताकि कोई भी मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करने से वंचित ना रह जाए । कार्यक्रम के दौरान सुरेश राज ने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है । हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। वह कार्यक्रम के दौरान टी-शर्ट का वितरण किया गया । रैली के दौरान बूथ लेवल अधिकारी सुखदेव सुथार ने डाले वोट बूथ पर जाए लोकतंत्र का पर्व मनाएं नारों का वाचन किया । कार्यक्रम के दौरान गेमर गढ़वीर बाबूलाल देवपाल भरत सोनी पूरन शर्मा शंकरलाल सुशीला जितेंद्र कुमार सहित सैकड़ो युवा मौजूद रहे।